Wednesday, 23 August 2023

माँ आपके आशीर्वाद व मेरा दृढ़ संकल्प की सफलता , भारत माता को अर्पित

 


एक माँ शतायु की उम्र पूर्ण कर अपने बेटे नरेंद्र  को प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद देकर…, देश के ९ साल के उन्नत कार्य को देखकर , विश्व में कीर्ति से संतुष्ट होकर इस दुनिया को अलविदा कर , बचपन में हर बालिग़ का माता द्वारा चंदामामा को दिखाकर एक स्वप्न पैदा होता है ख़ासकर भोजन के समय कहानी सुनाकर बालक इस उत्सुकता से रोटी / दलिया खा कर स्वस्थ रहता था 




( आज की माताओं ने भोजन के समय बच्चों को हाथ में मोबाइल पकड़ा कर उनके जीवन को गुमराह कर , बालक चंद्रमा से अनजान व प्रकृति से अनभिज्ञ है )




यह माताजी हीरा बेन का आशीर्वाद है की देश को एक आत्मविश्वासी प्रधानमंत्री मिला जिसका जुनून कभी हार न मानने व ग़लतियों से सबक़ लेकर कैसे विजय को उत्सव में परिवर्तित किया जा सकता है 





याद रहे “इसरो” ऐसा संस्थान है जो हमारे देश के वैज्ञानिकों के बल बूते उन्नत होते गया मोदी सरकार के पहिले ख़ासकर मंदबुद्धि मनमोहन सरकार के समय उनकी प्रथम 

मुख्य प्राथमिकता 2G 3G, कोयला व सैकड़ों घोटालों से common wealth से माफियाओं की हेल्थ बढ़ाने में मशगूल थे , व इनके कार्यकाल में देश के वैज्ञानिकों ने जिन्होंने देश को उन्नत बनाने में सहयोग दिया उनकी हत्या का सिलसिला शुरू हुआ था 


याद रहे “चंद्रयान 2” के जीवंत प्रसारण के समय मोदीजी भी “इसरो केन्द्र”  में उपस्थित थे


व चंद्रयान 2 के सफलता से उतरने के पहिले हिचकोले खाने से देश के वैज्ञानिकों में अपनी मेहनत के सफलता का सदमा लगा


व इसरो के डाईरेक्टर सोमनाथ फ़फ़क फफ़क कर रोने लगे तब मोदीजी नें उन्हें ढाढस बढ़ाते हुए कहा आपके संगठन की विजय ज़रूर होगी , आप लोगों को चंद्र यान के अगले मिशन में धन की कमी नही होगी 


यह वैज्ञानिकों का कमाल है की कम पैसों में इस मिशन को पूरा कर रहें हैं .


प्रधानमंत्री इस मिशन की सफलता के लिए दक्षिण अफ़्रीका के ब्रिक्स सम्मेलन से समय निकालकर “चंद्र यान 3 “ का जीवंत प्रसारण देख रहें है


प्रयत्न व साभार 

www.meradeshdoooba.com

———————

चंदामामा दूर के नही…. , एक दिन तू देश को चाँद पर ले जाएगा .


Chanda Mama is not far away…. One day you will take the country to the moon.


तेरा बचपन का सपना अब प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरा होग़ा


Your childhood dream will now be fulfilled after becoming the prime minister.


देख बेटा तेरे बचपन के सपने को प्रधानमंत्री बनकर , देश की कीर्ति को चाँद पर पहुँचा दिया है


Look son, by becoming the Prime Minister of your childhood dream, the country's fame has reached the moon.


माँ आपके आशीर्वाद व मेरा दृढ़ संकल्प की सफलता , भारत माता को अर्पित

Mother your blessings and success of my determination, dedicated to Mother India

No comments:

Post a Comment