Sunday, 23 July 2023

उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा नीतीश के इस निष्कृष्ट कर्म को देखकर JDU पार्टी से फ़रवरी २०२३ में में इस्तीफ़ा देते हुए भविष्य वाणी कर दी जो अब सार्थक हो रही है

 


उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा नीतीश के इस निष्कृष्ट कर्म को देखकर JDU पार्टी से फ़रवरी २०२३ में में इस्तीफ़ा देते हुए भविष्य वाणी कर  दी जो अब सार्थक हो रही है 
—————————-



नीतीश.., तुम लालू के आलू को कंधों पर बैठाकर उसको और ऊँचाई का ख़्वाब दिखकर अपने को प्रधानमंत्री के हौड़ में दौड़ से अपने घुटने के दर्द से घुटने टेकने से पहिले अपने ही दल जदयू  (JDU) के तिनके - तिनके की तरह बिखरने के पहिले उपेन्द्र कुशवाह ने इस्तीफ़ा देकर भविष्यवाणी कर दी की चारा घोटालों भ्रष्टाचारियों के घर का अचार खा कर , भ्रष्ट विचार से अपने ही पार्टी को डुबोने का यह नापाक खेल है 

प्रयत्न व साभार 
www.meradeshdoooba.com


No comments:

Post a Comment