- लता दीदी की प्रथम पुण्य तिथि पर .....,
- आदरांजली “आनंद मठ” की कोकिला को
लता चौक का लोकार्पण:
जब तक सूरज चाँद रहेगा… सूरज व चाँद की निहारती रौशनी
से देश व दुनिया के वासी के कर्ण में लता दीदी के स्वर में उमंग
की तरंग से जीवन में ख़ुशहाली रहेगी
तुम्हारे स्वर व वीणा के तार..
हे ईश्वर तुझे समर्पित बारम्बार
तुम न जाने किस जहाँ में खो गये
हम भरी दुनिया में तनहा हो गये…
----------
खामोश है ज़माना, चुप-चुप हैं सितारे
आराम से है दुनिया, बेकल है दिल के मारे
ऐसे में कोई आहट, इस तरह आ रही है
जैसे कि चल रहा है, मन में कोई हमारे
या दिल धड़क रहा है, इक आस के सहारे
आएगा, आएगा, आएगा, आएगा आनेवाला, आएगा आनेवाला...
No comments:
Post a Comment