Sunday, 18 September 2022

विश्व के सर्वे में पिछले पाँच सालों से मोदी सफलता की सीढ़ी तेज गति से चढ़ रहें हैं व विश्व के अन्य नेता हाँफ रहें हैं

 


देश के प्रधानमंत्री को ७२ वें जन्म दिन पर बधाई व देश की प्रगति व विकास , पृथ्वी पर सबसे तेज दौड़ने वाले चीते की द्रुत गति से आगे बढ़ाने के संकल्प के लिए शुभ कामनाएँ

देश सत्ता परिवर्तन के बाद जातिवाद भाषावाद तुष्टिकरण के खेल से वोट बैंक की आड़ में नेता लोग देश की तिजोरी ख़ाली कर स्वतः के बैंक बनाकर विदेशी कर्ज के मर्ज़ से देश घोंघा चाल से चल रहा था ..

सन २०१४ में मोदी सरकार ने स्वालमभन के मंत्र को सार्थक कर २०१९ के कोरोना काल में विश्व को टीके देकर एक संदेश दिया की हिंदुस्तान अब सीना तान कर चल रहा है..

मोदी के जानी दुश्मनों के सीने की बर्फ़ पिघलकर वह भी मोदी का सानी हो गया है

विश्व के सर्वे में पिछले पाँच सालों से

मोदी सफलता की सीढ़ी तेज गति से चढ़ रहें हैं व विश्व के अन्य नेता हाँफ रहें हैं

 

No comments:

Post a Comment