Tuesday, 12 October 2021

TATA अब BYE-BYE (अलविदा) नही॥, 1953 में नेहरू सरकार ने इसका अधिग्रहण किया कर इस विमानन सेवा को टाटा (अलविदा ) कह दिया था, आज भी टाटा लुटेरों द्वारा ध्वस्त कंपनियो को BUY – BUY (खरीदने) का जज्बा रखता है ... TATA GROUP तुम्हें सलाम॥, देश के बेलगाम माफिया नेताओं का अब देशवासी नही बनेगा गुलाम.


 

TATA को सरकार ने  AIR INDIA  तब बेचा जब सरकार के पास दमड़ी नही थी कर्मचारियों के घर का आटा खतम हो रहा था ...

60 हजार करोड़ से अधिक कर्ज से हवा में  विमान में ऑक्सिजन न होने से वेंटिलेटर से दस हजाए से अधिक कर्मचारियों को काम से छुट्टी के लेटर की अंतिम नौबत आ गई थी

 

पिछले 15 सालों में छोटालेबाजों की सूची में 10 हजार करोड़ के कर्ज व घोटालों में किंग फिशर के विजय मालिया का नाम उजागर हुआ

तब से AIR INDIA को लूटने की साजिश से भ्रष्टाचार की माचिस से धुआँ कर देश का पैसा हवा में उड़ाकर राजनीति में 6 नए मालयाओं का जन्म हो कर 60 हजार करोड़ से अधिक की राशि डकार कर AIR INDIA को एक बरमूडा ट्रेगल (जजशाही नौकरशाही लूटशाही के गठबंधन) से इस घोटाले को छिपा कर गायब कर दिया है

 

देश के गौरव का प्रतीक महाराजा अंतिम सांसे ले रहा था॥!!!,

 

याद रहे 70 के दशक में दुनिया में सबसे सुरक्षित व प्रतिष्ठित विमानन सेवा में महाराजा की मुस्कान व ऊंची मूँछों के रौनक से विश्व में AIR INDIA के विमान अपहरण की घटना शून्य थी

यह तो राष्ट्रवादी TATA GROUP  का देश को  एहसान मानना चाहिये की जिनहोने 18 हजार करोड़ में इस  घाटे का सौदे में हाथ डालकर इस विमानन सेवा को मुनाफे में लाने का जो बीड़ा उठाया है उसमें जरूर सफलता मिलेगी क्योंकि अब तक यह राज नेताओं के लिए भ्रष्टाचार से विशाल धन कमाने का आसान जरिया था

TATA अब BYE-BYE (अलविदा) नही॥,  1953 में नेहरू सरकार ने इसका अधिग्रहण किया कर  इस विमानन सेवा को टाटा (अलविदा ) कह दिया था, आज भी टाटा लुटेरों द्वारा ध्वस्त कंपनियो को BUY – BUY (खरीदने) का जज्बा रखता है ...  

TATA GROUP तुम्हें सलाम॥, देश के बेलगाम  माफिया नेताओं का अब देशवासी  नही बनेगा गुलाम.


 

 


No comments:

Post a Comment