Thursday, 15 August 2019





मोदी है तो विश्व हमारे साथ है वरना मुन्ना मोहन के १० साल के कार्यकाल तक देश बर्बादी के कगार पर था कश्मीर एक दिल्ली के पुतले के साथ सांठ गाँठ से  अलगाववादी कठपुतलियों के साथ देश के जवानों के सर काटकर परोसे जा रहें थे .


मोदी सरकार ने धारा 370 और 35(A) को निरस्त से लाल बहादुर शास्त्री / श्यामाप्रसाद मुख़र्जी के स्वप्न को साकार कर उनके बलिदान को निखार दिया है जय जवान जय किसान के साथ देश का स्वाभिमान से देशवासी जागृत हो गया है.चलो राष्ट्रवाद की ओर की गूँज से ही देश बनेगा महान
वन्देमातरम की दहाड़ से ही , हमारा देश सुजलाम सुफलाम से विश्व के सर्वोत्तम से श्रेष्ठतम बनेगा 


देश के इतिहास में लाल किले का एक शेर , विरोधियों का सूपड़ा साफ़ करने बाद...,छठवी बार बिना पट्टे (जंजीर) की विदेशी इशारों की लगाम तोड़ कर दहाड़ा .., और विश्व के देश..., अभी मोदी द्वारा, भविष्य में अपने पिछड़ने का पहाड़ा समझकर अभी से चिंतित हो गए हैं ..., ७३  सालों की तुष्टीकरण की नीती से देश के सुस्तीकरण से देश के बूढ़ेपन को विदेशी बैसाखी देने वालों को चेताया.., अभी भी हममें राष्ट्रवाद का खून मौजूद है..., और हमारे में इतनी शक्ती है कि वोट बैंक की आड़ से , देश में हुआ अन्धकार, अब हमारे देशवासी, विश्वगुरू की ऊर्जा से,एक नया उजाला देकर, वन्देमातरम की दहाड़ से, हमारा देश सुजलाम सुफलाम से ही विश्व में सर्वोत्तम से श्रेष्ठतम बनेगा


No comments:

Post a Comment