Tuesday, 12 February 2019

कांग्रेस ने चुनाव के अंत समय में इसी बारे में ऐसा मुफ्त में देने का शगूफा छोड़ा की शिवराज सिंह का अति आत्मविश्वास उन्हें ही ले डूबा ... अब सत्ता कमलनाथ के अपने हाथ जगन्नाथ से आ गई है..., सत्ता में आते ही जनता को अपने सुनहरे सपने दिखाने वाले कमलनाथ के हाथ पांव फूलने लगें हैं ..., क्या अब...!!!, इस खेल को पूरा करने के लिए वे भी भ्रष्टाचार की नयी बयार शुरू करेंगें...!!!




आत्मविश्वासी  ठहरते नहीं , रूकते नहीं अपनी मंजिल पाकर ही सफलता प्राप्त करते हैं.

अति आत्मविश्वासी  मंजिल में पहुँचने से पहिले हांफने लगता है और अपनी कमजोरियों का दोष दूसरों पर मढ़ता है....
तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत .., बीजेपी को अति आत्मविश्वास से ही ले डूबी...

मध्य प्रदेश में व्यापम शिक्षा व खनन घोटाला.., तथा किसानों के नाम पर करोडपति लोगों को फर्जी कर्ज के नाम से वाह-वाही लूटने व अभी शौचालय घोटाला उजागर होने वाला है..!!!!

कांग्रेस ने चुनाव के अंत समय में इसी बारे में ऐसा मुफ्त में देने का शगूफा छोड़ा की शिवराज सिंह का अति आत्मविश्वास उन्हें  ही ले डूबा ...

अब सत्ता कमलनाथ के अपने हाथ जगन्नाथ से आ गई है..., सत्ता में आते ही जनता को  अपने सुनहरे सपने दिखाने वाले कमलनाथ के हाथ पांव फूलने लगें हैं ..., क्या अब...!!!, इस खेल को पूरा करने के लिए वे भी भ्रष्टाचार की नयी बयार शुरू करेंगें...!!!  

No comments:

Post a Comment