Monday, 13 February 2017

बेबाक पोस्ट, अच्छे दिनों की सौगात , साईकिल की घंटी पर सोनिया का हाथ, मायावती के हाथी पाँव में घुंघरू की छन – छन ..,जातिवाद,धर्मवाद के शोर में रैलियों का रैला.., वोटर भी असमंजस में अकेला.., हत्या बलात्कार का मेला.., आरोप प्रत्यारोप से वोट बैंक की फसल हावी..



बेबाक पोस्ट, अच्छे दिनों की सौगात , साईकिल की घंटी पर सोनिया का हाथ, मायावती के हाथी पाँव में घुंघरू की छन – छन ..,जातिवाद,धर्मवाद के शोर में रैलियों का रैला.., वोटर भी असमंजस में अकेला.., हत्या बलात्कार का मेला.., आरोप प्रत्यारोप से वोट बैंक की फसल हावी..

मुस्लिम नेताओं का फतवा.., लोकतंत्र बना MUSICAL – CHAIR से हर पार्टी के संगीत से .., TRP की लय  में मीडिया मालामाल.., परदे के पीछे इसे पेचीदा बनाकर..,
प्रशांत किशोर का दाँव , इस बार करेंगें बिहार की तरह उत्तर प्रदेश को उतारू प्रदेश बनाकर, जंगल राज से गुंडा राज बनकर पार कराएँगे नांव .., लोकतंत्र की छाती पर हावी जाति – पाति ..

चेतो मोदी सरकार..,  क्या..!!!!!!!, उत्तरप्रदेश में बन गया है बिहार का समीकरण..., मायावाती UNDER – DOGS के छुपे-रूस्तमी के रूमाल से  समीकरण पर लगा सकती है अन्य  पार्टियों में ग्रहण..

दोस्तों बेबाकी है कि मोदी के नोटबंदी के माफियाओं की नसबंदी के मुद्दे भुनाने व बेनामी सम्पती बिल को तत्काल लागू न होने से जनता असमंजस में है...

जनता ने ५० दिनों तक कतार में खड़े होकर देखा कि मोदी ने भ्रष्टाचार के सागर में कालिया नागों का मर्दन तो किया लेकिन उनका विष से सागर अब भी प्रदूषित है..,

Dec 3, 2016  को मुरादाबाद की जनसभा में मोदीजी का उद्घोष..., माफिया नेता + जज साही +नौकशाही मुर्दाबाद , देश की ईमानदार जनता के ईमान को जिंदाबाद..., मैं एक फ़कीर अब बना रहा हूँ देश की एक नयी लकीर..., अब मफियाओं को माफ़ करने का तंत्र जो लोकतंत्र के नाम से लूट तंत्र पर काबिज होकर अपने जादुई ताबीज से जनता को चाबुक मारकर.., उनकी जीतेजी जिन्दगी ताबूत बना रहे थे.
अब उनके एक एक पाई से उनके जादुई पांव के चिन्हों के सरपटी भ्रष्टाचार के दौड़ के छाप को अब ५०० और २००० के नये नोट को छाप कर अपने छप्पन इंच के सीने से , माफियाओं को सोने व अन्य श्रोत के काले धन से अब उनके सुख चैन से सोने के दिन लद चुके है ..,

३१ दिसम्बर  की रात तक माफियाओं की नीद हराम..., अब नए राष्ट्रीय उद्घोष से माफियाओं  का नया साल रहेगा खराब..  लेकिन रात ७.३० बजे के राष्ट्रीय उद्घोष में यह सब मुद्दे गायब .., जनता हैरान माफियाओं के लिए खुला एक नया अरमान .., अब भी लूट की छूट है..,

भाजपा के विधायक व सांसद से विधायक को नहीं है समय, जनता को समझाएं नोट बंदी के फायदे.., अब मोदी की सांसद से विधायक को लताड़ अब भी समझाओं नोट बंदी के फायदे...

भाजपा में कांग्रेस के विधायकों का घाल मेल से मेलजोल .., कांग्रेस की वंशवाद नीती से भाजपा में दिग्गज नेताओं  के पुत्र-पुत्री से, वर  से वधू , भाई –भतिजावाद से टिक-टिक कर..  टिकट..,

विकास का मुद्दा गायब .., यह चुनाव जातिवाद व वंशवाद से हावी.., भावी सरकार का भाव मालूम पडेगा ११ मार्च .., कौन करेगा.., मोर्चा से मार्च.., कौन भरेगा हुंकार..,

क्या जनता का जीवन “अच्छे दिनों” से फिरेगा ... या लोकतंत्र के नाम से ५ साल तक जीवन मरते रहेगा .

slogan of website: www.meradeshdoooba.com


 (Let's not make a party but become part of the country. I'm made for the country and will not let the soil of the country be sold.)

No comments:

Post a Comment