०.५% से कम , देश
की धनाड्य पीढी दे रही .., अपने संस्कारों की चाबी ..., सुर सुरा,सुन्दरी का आयाम,
नशे से देश बदनाम .., फर्जी डिग्री से देश को डकार कर देश गर्त में जा रहा है. आज नशे का कारोबार हमारी GDP का दिमागी दीमक बन
कर देश को खाकर डुबो रहा है
उड़ता पंजाब की
हवा , महाराष्ट्र में म्याऊँ –म्याऊँ की आवाज के बाद २५०० करोड़ की ड्रग्स की खेप
में मुख्य माफिया फरार है.., नशे का जोर
अब भी फर्राटे दार है..., गुंडागर्दी मेरा अधिकार..,
दुश्मन की गोलीयों
से इतने जवान नहीं मारें गएँ हैं , जितने
विदेशी देशों के माफियाओं द्वारा जजशाही – नौकरशाही के गठबंधन से सजा छोटे मोहरों व छद्म चेहरों को
जेल में बिठाया जाता है....
हजारों मामलों में पुलिस की लिप्प्ता के बावजूद पुन:
सेवा में ले लिया जाता है ...
आज की नशा विरोधी
दिवस की ताजा खबर.. , पंजाब में १० हजार की पुलिस पद की नियुक्तियों में ५ लाख
युवकों की ५ किलोमीटर शुरू की की दौड़ में प्रथम
१००० युवकों में से मादक द्रव्य लेने से बीच रस्ते में ६० से ज्यादा युवक बाहोश
बेहोश होकर गिर अस्पताल में भर्ती.., जबकि भर्ती मैदान में हजारों नशे के खाली
सामान मिले.., क्या ऐसे जवान देश का सम्मान बढ़ाएंगे
याद रहें ४ साल पहिले
नशा विरोधी दिवस में महाराष्ट्र के महाराष्ट्र के मुख्य पुलिस अधियक्ष मुंबई से ५०
किलो मीटर दूर कर्जत में रेव पार्टी में ड्रग सुप्ल्ली सप्लाई कर उसकी सुरक्षा में
तैनात थी
FAKE DEGREE का
व्यापम व्यापक व्यापार का बाजार से उखड़ता देश
मेरे बालक, “धन के नशे”
से ये ले “मेरे संस्कार के कार की चाबी”,अय्याशी तेरा अधिकार.. देश के SONS को दीवाना बनाकर, मैं बनी SUN-E –LION – EE
१. पंजाब में धुआं.., धुआं.., धुआं..,!!!,
धुआंदार..., धुआंदार..., धुआंदार...!!!, अब लटक
रही जवानों व किसानों पर दुधारी तलवार. देश की बनी
डूबती पतवार.. पंजाब नशे के शिकंजे से अब बना प्रदेश का युवक “पंजा छाप”
२. प्रकाशसिंग बादल के , पंजाब में काले बादलों से नशे के “पंजा छाप” से प्रदेश का प्रकाश धुंधला हो गया
है.., इसी बादलों की धुंध से उजागर हुए पाकिस्तानी आतंकवादी
अपने वादे अनुसार.., गुरूदास पुर के सत्ता के गुरूओं को “गुरूघंटाल” से १२ घंटे दास बनाकर ढहाया कहर..,
३. एक तरफ ब्राउन शुगर के काले धुवें से
पंजाब में युवकों के जीवन में कालिख लग रही है .., जजशाही-नौकरशाही-पुलिसशाही
सत्ताशाहीकी चंडाल चौकड़ी.., युवकों के जीवन में मकड़ी
बनकर उनकी पगड़ी उतार रहें हैं.
४. पंजाबी
समुदाय के कंधों पर बंदूक रखकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है। नशे के फैलते
जाल को रोक पाने में नाकामी के आरोप से घिरा अकाली दल अब बीजेपी को आंखें तरेरने
के मूड में है.
५. पंजाब के युवा नशे में
बर्बाद हो रहे हैं परन्तु राज्य सरकार इस पर नकेल कसने की बजाय हर बार केन्द्र
सरकार पर दोष लगा कर अपने नेताओं को बचाने में लगी रही। अकाली-भाजपा सरकार की
लापरवाही के कारण आज पंजाब का हर तीसरा परिवार, नशे के कारण
बर्बादी के कगार पर है। कई घरों के होनहार चिराग नशे की लत के कारण 70 फीसद
युवाओं को नशे का आदी बनाया है ',बर्बाद हो रहे हैं.
सरकार इस जिम्मेवारी से भाग नहीं सकती , अगर वह सच में पंजाब की जवानी को बचाना चाहते हैं तो
बड़े मगरमच्छों को बेनकाब कर उन्हें जेल भेजने का साहस भी दिखाएं.
६. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नशे के शिकार
युवाओं से जुड़ी मन की बात कह चुके हैं. पूरे देश में नशे की खेप के
सबसे बड़े ग्राहक नौजवान ही हैं लेकिन पंजाब में नशे का असर खतरनाक रूप से सबसे
ज्यादा है। बड़ी बात ये कि नशे के इस कारोबार में पंजाब पुलिस के कई अफसर, बड़े नेता और नामचीन हस्तियां भी शामिल हैं. रही सही कसर पंजाब के सीमावर्ती
शहर पूरी कर देते हैं, जहां पाकिस्तान की
खुफिया एजेंसी बड़े पैमाने पर ड्रग्स सप्लाई का धंधा ऑपरेट करती है.
७. दोस्तों.., इस
कारोबार में माफियाओं से आतकवादियों के
वादियों में बहार लाकर.., वे छुप कर हमला कर, परोक्ष रूप से हमें युद्ध की चुनौती
दे रहें... ताकि हमारी अर्थव्यस्था को भीतरी
दुश्मनों से मिलकर छिन्न –भिन्न कर दें
...,
८. क्या आज का नशा विरोधी दिवस..,
पिछले ७० सालों से एक खाना पूर्ती कर इसकी अभी भी अबाध गति से पूर्ती होते रहेगी ...
No comments:
Post a Comment