महाराष्ट्र के आदर्श सत्ता के लुटेरे लगा रहें हैं संविधान को लूटने की
भ्रष्टाचार के पंख की बोली .., जनता खा रही है महंगाई से गोली.., माफिया ताल ठोक के
जनता से कह रहें हैं , हिम्मत है तो रोक सके तो रोको .., मुंबई के नार्थ रीजन के
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त का पद चार महीने से खाली..
1.
मेरा
देश बदल रहा है..., मेरे देश का बादल रो रहा है.., गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ
बादल...
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही..!!
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही..!!
धन के प्यास में कंक्रीट के जंगल बन
गए.., बादल अब तेरे आँचल से देश की प्यास की
आस अधूरी है
देशवासी तो
अब भी अफीमी नारों से सो रहा है...
२. जहां अपराध करवाना है पुलिस थाना खुलवा दो.., मुंबई में संविधान को
लूटने की बोली ३ करोड़.., महाराष्ट्र में नंबर 1 के मुख्यमंत्री पद का ताल ठोकने
वाले एकनाथ खडसे पर भ्रष्टाचा का खडग गिरने से वे अब अनाथ हो गएँ हैं , नंबर २ की दावेदार चिक्की की चिकनी चमेली की घोटालेबाज पकंजा मुंडे
अब जुबान खोलकर कभी – कभी फडनवीस १९-२०
बनकर बरसती है ,गिरीश महाजन पर किसानों की
भूमी हड़पने से गिरी गाज.., केबिनेट व खाद्य
नागरिक आपूर्ति मंत्री
गिरीश बापट बनें, जमाखोरों के समर्थन में आज भी ब्यान देकर
बखान से कह रहें है.., मैं कुछ नहीं कर सकता यह SUPPLY व DEMAND का खेल है कहकर
बनें माफिया व्यापारियों के रंगीला रतन
३. INVESTMENT –
IN WASTE MEANT इस कचरे के
मतलब से देश डूब रहा है.., इस लोक तंत्र को इस काले धन के कचरे से ही देश आज भी
लूट रहा है .., आने वाले वर्षों के कल तक देश लूट से डूबते रहेगा ...
४. पुलिस तंत्र के ओहदे बनने के लिए ३ करोड़.., राज्यसभा में रिश्वत सभा से माल्या व अन्य माफियाओं द्वारा लोक तंत्र के
मंदिर पर धन को मदिरालय बनाकर कब्जा से इस कब्ज की बीमारी से देश सडांध से
लोकतंत्र बदबूदार बन गया है .
५. जाने मुंबई के नार्थ रीजन इलाके के गोरखधंधे का इलाके की लूट का खेल ..., यह इलाका समुंद्री इलाका MUD ILAND व
मालवणी का खाड़ी छेत्र है.., और मालवणी की माल कमाने की वाणी
MUD ILAND एक समुंद्री तट जहाँ अभिजात्य वर्ग का अय्याशी का अड्डा – MUD ILAND
कीचड़ का देदिव्य्मान दीप, भ्रष्ट सत्ता के
लुटेरों का दीपक.., वेश्या वृति का अड्डा .., ड्रग व शराब के अड्डे की भरमार.., अब
बीयर बार को नहीं बनते लगेगी डांस बार
६. अभी तक पर्दे के
पीछे से गैर कानूनी कामों का ग़ढ बन चुका मालवणी परिसर २०० से अधिक लोगों की जहरीली शराब कांड से बलि लेने के बाद से एकदम से
नंगा हो चुका हैं। यह बात साफ ही नहीं साबित भी हो चुकी है कि मालवणी अवैध शराब, नशे के कारोबार का अड्डा बन चुका हैं। जिस तरह से जहरीली
शराब कांड में सैक़डों लोगो को अपनी जान से हाथ धोना प़डा उससे यह भी साफ हो गया
है कि यह सब गोरखधंधा पुलिस की मिली भगत से ही हो रहा था। जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस
निरीक्षक सहित आठ पुलिस वालों को निलंबित किया गया।
७. मालवणी पुलिस थाने के दो पु.उ.नि.व एक हवालदार रिश्वत लेते हुए
रंगे हाथ गिरफ्तार एक सप्ताह के अंतराल में भ्र.नि.दस्ते ने दो बार में पक़डा तीन
रिश्वत खोरों को क्षेत्र में अपराध वृध्दि का मूल कारण है पुलिस की हप्ता उगाही
८. याद रहे.., १५
अगस्त के ४ दिन पूर्व 11 अगस्त २०१२ को आज़ाद
मैदान में हुई हिंसा के दौरान अमर जवान स्मारक को तोड़ने से देश के राष्ट्रवाद का
सूर्य अस्त हो गया व पुलिस बल व मीडिया को खुले आम पीटने व
गाड़ियों को आग के हवाले करने में मुख्य हाथ, बंगलादेश के मुस्लिमों की जनसंख्या इसी
मालवणी छेत्र से आयी थी.., राजनेताओं की शह से पिछले १५ सालों से वोट बैंक की आड़ में लाखों की संख्या
में झोपड़े बनाकर, एक सुनियोजित ढंग से
आधार कार्ड , वोटर कार्ड राशन कार्ड से सुसज्ज्ति कर सरकारी सब्सिडी की सांप सीधी माफिया
मालवणी से माला माल हो गएँ हैं ..., वह दिन दूर नहीं इसे प्रशासन की शह से ISIS का गढ़ बनने में ...
No comments:
Post a Comment