Friday, 17 June 2016

राजनीती में आने से पहिले प्रमोद महाजन को खाने के लाले पड़े थे. उनकी ह्त्या करने वाले छोटे भाई प्रवीण महाजन ने पैरोल में आने पर एक न्यूज़ चैनल में कहा था १७ साल की आयु में घर में प्रमोद महाजन का 1 रूपये का सिक्का खोने से उन्होंने घर में कोहराम मचाकर कोना – कोना छान मारा



जवाब दो..., क्या..!!!, रेल मंत्री सुरेश प्रभु.., इसका सुरेख प्रभुत्व से लाजवाब जवाब देंगें.., लूटतंत्र के लोकतंत्र की लाज बचायेंगे   क्या प्रधानमंत्री भी कांग्रेस शासन के प्रधानमंत्री की तरह मुन्ना मौन मोहन सिंग बनकर ,  इस पर मौन रहेंगें..,

1.        क्या..!!, रेल्वे के सर्विस टैक्स के साथ स्वच्छ भारत की सेवा.., मेवा मंत्रियों को सदर सादर समर्पीत होते रहेगी   
            क्या भाजपा के महा-महाजनों में पूनम महाजन प्रधानमंत्री पद से ऊंची है.., यह वही सांसद है जिसकी संसद में अनुपस्तिथी से नरेन्द्र मोदी नाराज थे 

२.  देश बुलेट ट्रेन की बात कर रहा है.., देश की रेलें समय पर नहीं चलने पर करोड़ों लोगों के समय की हानि से देश के श्रम की हानि का कोई मुवावजा नहीं मिलता है ..,तत्काल टिकट भ्रष्टाचारी बेतालों द्वारा रेल्वे अधिकारीयों के ताल द्वारा बलि चढ़ जाता है.., ५ मिनट बाद जनता हाथ मलते से उनके भविष्य की रेखाएं घिसती रहती है. जनरल डब्बे में ७२ की सीट क्षमता में २०० से अधिक यात्री भेड़ बकरी की तरह यात्रा करते हैं
  
३. एक साधारण  भाजपा पूनमके वंशवाद के पुन: आगमन की  सांसद जिसके पिता प्रमोद महाजन ने भाजपा को हवा की तरंगों  के घोटालों से काले बादलों से पार्टी में धन की बरसात कर , अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना उत्तराधिकारी बताकर , अपना  छोटा भाई कह अपने लक्ष्य में पूर्ण बताकर, लक्ष्मण की उपाधी दे दी थी. और लाल कृष्ण अडवानी ने इंडिया शाइनिंगव काले धन से फील गुड फैक्टरकी मुरली की धुन से चुनाव समय से पहिले कराकर.., जनता ने धूल चटाई. 

४. याद रहे प्रमोद महाजन ने रिलायंस मोबाईल घोटाले 1 हजार करोड़ से अधिक घोटाले  से कांग्रेस में A जी से Z जी को एक प्रेरणा का महामंत्र से मंत्री जन”  को महा घोटालों के इस जनक की दुहाई देते  हुए, कांग्रेस ने हर  पल-पल में  जनता को भरमाया गया कि वे भाजपा की नीती से ही हवा में” “भारत निर्माणकर रहें हैं.

५. याद रहे राजनीती में आने से पहिले प्रमोद महाजन को खाने के लाले पड़े थे. उनकी ह्त्या करने वाले छोटे भाई प्रवीण महाजन ने पैरोल में आने पर एक न्यूज़ चैनल में  कहा था १७ साल की आयु में घर में प्रमोद महाजन का 1 रूपये का सिक्का  खोने से उन्होंने घर में कोहराम मचाकर कोना कोना छान मारा
     ‘
६. प्रमोद महाजन की मौत के बाद २०१० में मुंबई के विधान सभा चुनाव में  पूनम महाजन जो १० वी पास थी को जनता ने जबरदस्त धुल  चटाकर बीजेपी को जबरदस्त दस्तलग गई थी अपने  नामान्कम  पत्र में अपनी आय २५ करोड़ दर्शाई थी आज वह आय बढ़कर  १२५ करोड़ बन गई है जबकि अनधिकृत आय इससे कई गुना ज्यादा है,

७. २०१४ के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मार्गदर्शक लाल कृष्ण अडवानी  व प्रमोद महाजन  के बहनोई गोपीनाथ मुंडे की कृपा से अंतिम समय में पूनम महाजन को टिकट दिया गया. उत्तरमध्य मुंबई के लोकसभा सीट से पूनम महाजन को कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार प्रिया दत्त जो  पिता सुनील दत्त की विरासत आगे बढाने मैदान में थी मोदी की सुनामी से तो  भाजपा की  पूनम महाजन ने उसे 1 लाख बारह हजार वोटों के अंतर से हरा दिया और प्रिया दत्त फूट-फूट कर रोने लगी .

८. याद रहे प्रमोद महाजन की २० दिन से अधिक की मृत्यू शैय्या से ६ महीने पहिले में भाजपा ने राहुल गांधी के  विरुद्ध राहुल महाजन को युवा चेहरादिखाने का मुखौटा तैयार कर  लिया था.., और इसका नकाब तब उतरा , जब पुत्र राहुल महाजन  पिता के अस्थि विसर्जन के कलश के साथ दिल्ली के गेस्ट हाउस में कोकीन के अत्यधिक सेवन से मौत के जबड़े से राहुल महाजन बड़े  मुश्किल से बाहर निकले व प्रमोद महाजन को सफलता में पहुंचाने वाले  खासमखास व सेक्रेटरी विवेक  मोइत्रा अल्ला को प्यारे हो गए .

९. उन्ही दिनों में अंगरेजी अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने खुलासा किया कि राहुल महाजन के नशे व अन्य खर्चे   प्रतिदिन का ६० हजार रूपये से ज्यादा है. इसके बाद राहुल महाजन ने टीवी के स्वंम्बर में कितनी लड़कियों का जीवन बर्बाद किया यह सबको पता है और अब तो, बीजेपी ने अपने इस भावी युवा को  रडार से ही  गायब कर दिया है.  

१०. १९४७ से ही देश की सत्ता लूट की खान है.., देशवासी बेजुबान है ..

राष्ट्रवाद जयते ...
आओं, पार्टी नहीं देश का पार्ट बने, “मैं देश के लिए बना हूँ””, देश की माटी बिकने नहीं दूंगा , “राष्ट्रवाद की खाद से भारतमाता के वैभव से, हम देश को गौरव से भव्यशाली बनाएं
राष्ट्रवादी धारा, से किसी को हमारे वतन की माटी बेचने नहीं देंगे ...
भ्रष्टाचारीयों के महाकुंभ की महान-डायरी.
यह पेज किसी भी पार्टी का समर्थक नही है...,  हर पार्टी की सकारात्मक व आलोचना की पोस्ट संग्लित है

No comments:

Post a Comment