Wednesday, 5 August 2015

दोस्तों ..., हम, आप देश के ५ साल के मोहरों हो...,देश के रोते हुए चहरे हो...,देश के ६८ सालों से, संसद के समय की बर्बादी से राष्ट्र की बर्बादी है ... डूबते देश की कहानी है...,


पुरानी खबर  में नया कवर.., या  पुरानी बोतल में नई शराब.., सत्ता का ख्वाब..., यह सत्ता-विपक्ष (अच्छे दिनों V /s भारत निर्माण) की अहंकार की लड़ाई नही.., देश के अंधकार की कहानी है..., सुषमा के  इस्तीफे, के  इस तोहफे से कांग्रेस के २५ सांसद बर्खास्त .., सत्ताधारी  भाजपा का रास्ता साफ़ ..., क्यों नहीं इन  मुद्दों पर होती खुलकर बात .., हर, राजनैतिक दलों  का कीचड़ क्यों नहीं होता साफ़...!!!!, कमल की जगह कमाल की राजनीती है उदयमान.., जनता हैरान..., सीमा पर जवान परेशान ..., दे रहा अपनी जान..!!!!!!!!!!!!!!!.

संसद १० दिनों से ठप्प ..., मीडिया की TRP से गप्प..,, यही है जनता को दिखाने का लोली-पॉप से, बने देश के बाप से ,  लोकतंत्र का बना पाप  

राष्ट्रवाद.. बेहाल .., क्या यही है, राजनीती का कमाल..... ,
पंजाब में आतंकी हमला.., फिर भी सांसद का दिल नहीं पिघला ...


देश के ६८ सालों से, संसद के समय की बर्बादी से राष्ट्र की बर्बादी है ... डूबते देश की कहानी है...,


संसद के हुड्दंड से सत्ता हुई बदरंग .., देशवासी दंग.., देश का दाग बने, दबंग..,


संसद में रंगमंच .., सीमा पर लड़ रहे है, हमारे जवान, बहाकर अपना खूनी रंग.., भारतमाता बेहाल ..., माफिया,सत्ता के लाल  मालामाल.., राजनीती दल  अब  दल-दल की लड़ाई के रंग में दबंग ..,


दोस्तों ..., हम, आप देश के ५ साल के मोहरों हो...,देश के रोते हुए चहरे हो...,


  
Deshdoooba Community
  व वेबस्थल की  August 8, 2013 · की पुरानी सार्थक post देश की बर्बादी की पुरानी कहानी

देश का रक्षा मंत्री लूला है...?, विदेश मंत्री गूंगा है...?, गृहमंत्री मज़ाकिया है......?,  वित्तमंत्री माफियाओ की हरकतों को देखकर, अंधा है...? प्रधानमंत्री पुतले के नाम पर कलंक है...??????.


दोस्तो.., यह है देश की एक अति मार्मिक तस्वीर है, और डूबते देश की कहानी है...????



देश की शान, स्वाभिमान तिरंगा देश मे, लहराता....???? लेकिन बड़े दुख के साथ लिखना पड रहा है.... यह तिरंगा हाथ बांधे व पैरो मे बेड़ी डाले, सेनाओ के निर्दोष शहीद जवानो पर डाला जा रहा है.

 काश्मीर की समस्याओ के शहीदो के जवानो की संख्या 1962-1965-1971 के युद्ध मे अपने जज़्बे से लडकर शहीद जवानो से, कई गुना ज्यादा है.


याद रहे... दो साल पहले इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने, अपने देश के दंगो से, अपना विदेश दौरा रद्द कर इस समस्या का निदान करने के लिए संसद को पूरे दिन व पूरी रात चलाया.


वहीं, हमारे डूबते देश की तस्वीर यह है...?????, रक्षा मंत्री एंटोनी, पाकिस्तानी सेना का बचाव करते हुए... उन्हे स्फूर्ती देते हुए कह रहे है...???? इसमे पाकिस्तानी सेना नहीं, आतंकी भेषी सेना का दोष है। लेकिन हमारा .... सुपर पावर पुतला खामोश है. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद भी कह रहे है प्रधानमंत्री को बयान देने के लिए विपक्षी मजबूर नहीं कर सकता है। संसद की इस टालमटोल बहस का परिणाम कुछ नहीं होगा। आज 66 साल बाद भी सीमा सुरक्षा नीति व खाद्य सुरक्षा बिल नही बना. पक्ष व विपक्ष दोनों इस बहसबाजी से संसद का समय बर्बाद कर इन दोनों बिलों को टालना चाहती है। यह दोनों गंभीरतम समस्याए है...?


तो क्यू नहीं...????? हमारी संसद, इंग्लैंड की तरह 24 घंटे चले। मैंने मेरी पुरानी पोस्ट, फेसबुक व वेबस्थल मे लिखा है (कार्टून के साथ)...... देश मे इतनी समस्याए है कि यदि संसद साल के 365 दिन 24 घंटे भी चले तो भी...???? समस्याए सुलझ नहीं सकती है। देश का सांसद प्रतिदिन 18000 वेतन लेकर ( साल के 62 लाख) व अन्य भरपूर भत्तो की, भरपूर सुविधाएं अलग से लेकर, संसद के भोजनालाय मे, 12-18 रुपये का पेटभर खाना खा कर देश की दुविधाएँ बढ़ा कर देश का समय बर्बाद कर रहा है.


 यो कहें ... संसद मे सेकी जा रही है, शहीदों के नाम पर रोटिया...?? , सीमाओ पर जवानो को खानी पड़ रही है गोलिया ...???, भ्रष्टा चारी व माफिया... खान, खदान, देश का ईमान बेचकर, व नकली मिड डे भोजन से...???? और मीडिया टी आर पी के चक्कर मे, पेड मीडिया बनकर, पेट भरी बनकर....,मना रही है रंगरेलिया...??????

Let's not make a party but become part of the country. I'm made for the country and will not let the soil of the country be sold. के संकल्प से गरीबी हटकर, भारत निर्माण से, इंडिया शायनिंग से, हमारे LONG – INNING से, “FEEL GOOD FACTOR” से देश के अच्छे दिन आयेंगें..,

No comments:

Post a Comment