Monday, 11 November 2013

दोस्तों ... यह आपकी थाली में जहर ही नहीं.. बीमारी के कहर से मौत के दरवाजे का सफर है ...क्या मजाल...????, खाड़ी से यूरोपीय देशों में ऐसे मामलों में, माफियाओं की दूकान से घर बार बिककर.. मौत तक की सजा हो जाती है.


दोस्तों ... यह आपकी थाली में जहर ही नहीं.. बीमारी के कहर से मौत के दरवाजे का सफर है ...क्या मजाल...????, खाड़ी से यूरोपीय देशों में ऐसे मामलों में, माफियाओं की दूकान से घर बार बिककर.. मौत तक की सजा हो जाती है.

सब्जियों में पेस्टिसाइड, यूरोपियन मानकों से ७५० गुना ज्यादा मिला है..., हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ने जांच कर सब्जियों को सुरक्षित बताया है , अब दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को सब्जियों की दोबारा जांच करवाने के आदेश दिए है ... 

याद रहे..., इससे पहिले.. साल २०१० में कनजूमर वाँयसने दिल्ली में फल और सब्जियों पर पेस्टिसाइड और आक्सीटोसीन की मिलावटी की रिपोर्ट दी थी ...लेकिन, आज तक कोई कारवाई नहीं हुई है....??????? 
देश में सरकार की शब्दावली में... देश को पीछे सरका-कर , सत्ता को भ्रष्टाचार से जनता की बीमारी को आगे कर रही है... और विदेशी कंपनियों व नर्सिग अस्पताल में जनता के जीवन से कसाईवाडा की आड़ में गरीबों के धन की लूट के खेल को खुली छूट है.
 
देश में, एक तो ( F.D.A.) खाध्य व दवा प्रशासन में आरक्षण से अधिकारियों की भर्ती व बाबा आदम जमाने की प्रयोगशालाओं के मशीने, अधिकारियों को जांच की जानकारी न होने व रिश्वत लेने पर, सरकार से आश्वत होने का संरक्षण मिलने से... देश में अब तक लाखों छापे पड़े है .... सजा को रिश्वत से खानापूर्ती कर , त्योहारों में छापा मार कर रिश्वत के व्यवहारों से मामला रफा दफा कर..... माफिया से खाना (धन) खा कर, ( F.D.A.) अपनी तोंद बड़ा रहा है ... 
आज का २५ साल के आयु का नौजवान शराब, सिगरेट सेवन न करने... व शाकाहारी जीवन जीने से भी.. लीवर सोरायसिस, किडनी, रक्तचाप दिल का दौरा व अन्य बीमारियों और स्त्रियों में स्तन कैंसर की बीमारी से ग्रस्त होने पर वह अपने भाग्य को कोसता / कोसती है... कि, मैंने कौन सा पाप किया है.., जो इस बीमारी की सजा मुझे मिली.
...

दोस्तों....इस पाप का पुण्य नौशैतान माफियाओं को सिर्फ इस देश में ही मिलता है...

जागों दोस्तों.... जागरूक होकर, देश की बीमारी से अपनी बीमारी भगाओ....

No comments:

Post a Comment