Thursday, 18 June 2015

२. देश विदेशी कटोरों से नहीं १२५ करोड़ देशवासियों के मुठ्ठी बल से चलेगा.., “जय जवान- जय किसान” से देश १९ महिने में ही संवर गया था , इस बल से ही.., विज्ञान को जोड़कर ही , देश आगे बढेगा..., भ्रष्टाचारियों के आसन से आसीन से.., देश का एहसान नहीं होगा.



१.  चेतो मोदी सरकार, मैं  मन की बात नहीं, दिल की बात कहना चाहता हूं.., शायद यह जनता के दिल का दर्द भी हो सकता है .. देश के राष्ट्रवाद नीती से, कोई भी सत्ता का चेहारा, राष्ट्र से सर्वोपरी नहीं हो सकता है.., उखाड़ फेंकों ऐसे मोहरों को.
२.  देश विदेशी कटोरों से नहीं १२५ करोड़ देशवासियों के मुठ्ठी बल से चलेगा.., “जय जवान- जय किसान” से देश १९महिने में ही संवर गया था ,  इस बल से ही.., विज्ञान को जोड़कर ही ,  देश आगे बढेगा..., भ्रष्टाचारियों के आसन से आसीन से.., देश का एहसान नहीं होगा.
३.  क्या आप भी पिछली सरकारों की तरह इन्हें भी FAVOURITE बनाकर , WRITE कर, इनके  REPO – रेट को बढ़ाने  से सत्ता का REPUTAION-RATE से,  FAVORAITE –RATE से.., FAVICOL के मुहर से चिपकाकर ..,  जनता का निवाला हर कर, जनता की चीत्कार  बढ़ाने के, अपने विश्वास से देशवासियों की चैन की सांस खीचने वालों का दुस्साहस तोड़ें .
४.  राष्ट्रीय सुरक्षा के आपके बल से सेना व जवानों,किसानों का सीना भी फूलकर, वे फूला नहीं समा रहें थे. लेकिन IPL की घटना से जनता निराश है...,इसका निदान न होने से कही वे हताश न हो जाए..
५.   देश के दिवंगत सुप्रीम जज बेनर्जी ने मोदक खाकर..., अपना ललितमय जीवन बनाकर,माफियाओं की भ्रष्टाचार की अर्जी  को माफ़ किया से,  जनता की एलर्जी के  एक एनर्जी से  उन गर्दुल्लों के फ़ौज के छांव तले चाव से अपना उन्नत जीवन जीने का माद्दा से  देश की दुर्गती का विश्वास बल से देश को कलंतीत कर सोने की लंका बनाई   
६.  यह IPL ३००,५००.१२०० करोड़ का घोटाला नहीं देश को इस माफिया व सत्ता के गठबंधन के पत्तों के सट्टा के सेटिंग  से देश को हवाला से २ लाख करोड़ का चूना लगा है.. इन घोटालों की श्रंखला की जांच करे तो माफिया नेटवर्क से ही देश का विदेशी कर्ज उतर जाएगा
७.  काले धन के माफियाओं पर कार्यवाही करे बिना ...DONE IN INDIA V/S MAKE IN INDIA …,  इस स्लोगन को कार्यान्वित किये बिना.., MAKE IN INDIA …,  का नारा जनता से धोका है.. देश के अफीमी अमीर इंडियाआज  भी खेल रहा  हैभ्रष्टाचार का डांडिया से, चला रहा है.., शोषण से गरीबों पर.., भूखमरी, अवसाद का डंडा.., यही है इस देश के डूबने का  से गरीब लगा रहा है फांसी का फंडा   
८.  देश तो सत्ता परिवर्तन (१९४७) के बाद से ही.., सत्ता के काले अंग्रेज द्वारा MAKE MAFIA – SELL INDIA से ही डूबते देश  की कहानी है.., अफीमी नारों से, विदेशी हाथ साथ, विचार, संस्कार से देशी-विदेशी माफिया-मीडिया-नौकरशाही-सत्ताशाही व  CORPORATE द्वारा PORE @ से देश के क़ानून में छिद्र से, अपने जीवन को माफिया.., महल से, अपना जीवन कारपेट से कारपेटी  ..., = कार + धन की पेटी से आज सत्ता पर नियंत्रण कर , विदेशीयों की आड़ में जनता की सत्ता हथिया कर , हड्डी वाला जीवन जीने से आज भी हम भूखमरी में विश्व में अव्वल है,,,, MAKE IN INDIA …,   से भविष्य ,में देश खेल रहा है भ्रष्टाचार का डंडिया..और , इंडिया खेल राका है..,
९.  राजीव गान्धी को भी मिस्टर क्लीन की छवी से ४१४ सीटें मिलकर , जनता के SILENT  SUPPORT से एक चमत्कार हो गया था वही कांग्रेस के १० साल के पिछले कार्यकाल में भ्रष्टाचारियों व देशी विदेशी माफियाओ के हाथ से देश डूब रहा था
१०.                   मोदीजी आज,  देशवासियों  ने भी  आपको एक मसीहा के रूप में मानकर SILENT  SUPPORT से विश्व की विरोधी शक्ती के अवरोध के बावजूद, उनका वजूद ख़त्म कर आपके आत्मबल को जगाकर आपको प्रधानमंत्री पद पर आसीन कर देश के आस्तीन के सांप को ख़त्म कर भ्रष्टाचार मुक्त भारत की रचना से देश में खुशहाली से जनता अपने को बलशाली की आस में हैं
११.                    बड़े शर्म की बात है.., UNO की ताजा रिपोर्ट में आज भूखमरी के शिकारसे हमारा देश अव्वल है.., (पीटीआई| May 29, 2015 की रिपोर्ट)
१२.                   चेतो, मोदी सरकार.., हमने विदेशियों से खाने के लि मैगी माँगी तो वे 30 सालों से देश को जहर खिला रहें थे ..,
१३.                   हमने विदेशियों से कटोरा लेकर धन माँगा तो गरीबों के कटोरे से भोजन गायब हो गया.
१४.                    ६९ सालों से देश को आराम-हराम हैगरीबी हटाओइंडिया शायनिंग,भारत निर्माण से अच्छे दिनों के अफीमी नारों की कव्वाली से देश के काले माफिया कव्वे बनकर गरीबों की थाली का निवाला छीन रहें हैं
१५.                     जबकि भ्रष्टाचार से पुलिस-मीडिया-माफिया-सत्ताखोरों के जातिवाद-भाषावाद-अलगाववाद-घुसपैठीयों के गमलों से अपने भ्रष्टाचारी फूलों के रंग से जनता को बहकाकर..., देश को महकाने का दावा ठोक रहें हैं
१६.                   महाराष्ट्र के देव, मुख्यमंत्री इन्द्र की इन्द्र सभा में म्याऊं म्याऊं DRUGS के बिल्ली डांस से चूहों द्वारा मौत के सौदागरबन २२ करोड़ के नशे का व्यापार से मंत्रालय बना मूत्रालय.. सचिवालय में काम ठप्प कर, अब, शौचालय बना दिया है..
१७.                    महाराष्ट्र के देव, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीश , अपनी भुजा फदफड़ाने से घबरा कर, अपने विभागीय अफसरों से १० हजार करोड़ रूपये का कालाधन की वसूली के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुक़दमे के आवेदन को बुरा कहकर.., यह आदेश निरस्त कर दिया है.., और जनता को पस्त कर दिया है...
१८.                    चेतो मोदी जी...!!!!, सिर्फ मुम्बई का काला धन.., जो स्विस बैंक से कई गुना ज्यादा है..., आप ले आओ तो देश में हजारों स्मार्ट सिटी बनाकर ..., देशवासी स्मार्ट बन जायेंगें...
१९.                    बुरा मत मानिए मोदीजी आपके अकेले इमानदार होने से, जनता का कुछ नहीं होगा.., आपके पार्टी के सिपाही भी भ्रष्ट के अचार से, मिस कॉल से १० करोड़ सदस्यता का दावा की दवा से हट्टे कट्टे हो रहें हैं.., और महंगाई के भ्रष्टाचार से जनता की हड्डी घिस रही है
२०.                   कांग्रेस के नेता मल्लिका अर्जुन, को आज लोकसभा में दहाड़कर अपनी व्यक्तीगत ५० हजार करोड़ की संपती से अपनी अभिव्यक्ती के स्वंय के जोशीले बयान से कांग्रेस के छद्म बखान से अपने को गर्वीत कर रहें हैं... याद रहे, हाल ही में, मल्लिका अर्जुन खडगे की बेटी को बेंगलुरु में मात्र दो लाख रुपये में 3280 स्क्वायर फीट का प्लॉट दिया गया है..

२१.                   दोस्तों देश को तो बाहरी लुटेरों से ज्यादा भीतरी लुटेरों ने लुटा है..., aam आदमी का जीवन तो एक खूंटा है ..,इस खूटे से अवसाद ,गरीबी,बीमारी,बेरोजगारी  से आज तक करोड़ों लोगों ने आत्महत्या कर ली है .. 

No comments:

Post a Comment