Monday, 23 December 2013


क्या आप..?, अपनी जिंदगी की बडी हानि (BIG- LOSS) कर रहे है, आज जितने भी रियेल्टी शो हुए है..इन्होने, देश के युवाओ के चरित्र को खा दिया है...???, इसमे एक से एक धुरन्दर लोगों को बुलाकर, जो आगे जाकर बिन्दु दारा सिंग ही साबित हो रहे है, पाश्चातय की, नग्न फोटो खीचाने मे माहिर, महारानी क्लाउडिया सिसला (Claudia Ciesla)
ने इस कार्यक्रम की शोभा बढाई है, पाकिस्तानी नागरिका वीणा मलिक जो आज अपने नग्न चित्रो से धन कमाकर, भारतीय सस्कृति पर प्रहार कर रही है. सांसद नवजोत सिंग सिद्धु जो जनता के दरबार मे ना जाकर , बिग बाँस मे अपनी शोभा बढाई है, कोकिन व चरसी प्रमोद महाजन के बेटे, राहुल महाजन , और शिल्पा शेट्टी जो आई.पी.एल. मे सट्टा लगाकर विदेशी माफियाओ को सहयोग कर रही है, अबू सलेम की रखैल पूजा बेदी ... ऐसे सैकडो नाम है...??? इनके चरित्र को उज्जवल बताकर आम नवजवानो.. को इनका प्रेरणास्त्रोत बताकर प्रसारित किया जा रहा है...और दु:ख के साथ लिखना पढ रहा है , देश के नवजवानों मे इसकी खुमारी बढते ही जा रही है...??? इस कार्टून मे देखे इस रियेल्टी शो मे घर का साधारण टी.वी भी, बिना चष्मे से 3D (त्रिआयामी) की शक्ल मे आ जाता है.. युवा वर्ग भी इस चस्के मे खो जाता है और उसकी भूख प्यास भी मिट जाती है,...यदि वह भोजन खाता भी है तो.. टी.वी की तरफ देख कर खाता है, उसके भोजन चबाने की प्रकृति भी अलग हो जाती है इसी की आड मे टाटा का नमक , जो अपने को देश का नमक कहकर , जो विज्ञापनो मे करोडों रूपये खर्च कर, देश का नमक 25 रूपये किलो, व जागो इंडिया की चाय पत्ती 400 रूपये से ज्यादा मे बेच रहा है.... यू कहे रियेल्टी शो के विज्ञापनो का सार है... जागो इंडिया को विदेशी सस्कृति से सुलाओ इडिया बना रहा है..????????
वही दूसरी तरफ दूरदर्शन...???, सच मे दूर के दर्शन हो गया है, नीरस धारावाहिक व समाचार वाहनियो के वक्ता के चेहरो को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हे समय पर तंनख्वाह नेही मिल रही है .. वही नीजो समाचार वाहनिया टी.आर. पी के चक्कर मे बेकिग न्यूज (पकाने वाली खबरे) को ब्रेकिग न्यूज कहकर ऐसे चिल्ल्लाता है, जैसे यह खबर उसके घर की ही है... और उपर से कहता है यह ब्रेकिग न्यूज सिर्फ हमारा चैनल ही दिखा रहा है... इस बीमारी का इसका निदान, मेरे अगले पोस्ट मे कार्टून के साथ देखे...

No comments:

Post a Comment