Friday, 27 September 2013



यह, मेरे द्वारा बनाया गया .... रेखा चित्र... शहीद भगत सिग, के जन्म दिन को समर्पित है, उनके गुरु परमवीर सावरकर व सावरकर के गुरू लोकमान्य तिलक व लाल- बाल- पाल के देश के अतुल्य योगदान के लिए , निस्वार्थ सेवा .... इन राष्ट्रवाद के प्रेरकों को, कोटि कोटी प्रणाम .... जिन्हें आज देश के इतिहास में, दफ़न कर दिया है , और दिग्भ्रमित इतिहास पढ़ा कर , गाँधी के गंदी राजनीतिक की तुष्टीकरण से, राष्ट्र के टुकड़े करने के ....और सत्ता के हस्तांतरण (TRANSFER OF POWER) से, देशवासियों को आजादी का झाँसा देकर, उनके विचारों की प्रशंसा, की आड़ में, असंवेधानिक रूप से , महात्मा और राष्ट्रपिता से अलंकृत कर, जनता को बरगलाया गया है....?????, हद तो तब हो गई..... जब १९९० के दशक में नोटों पर, उनका चित्र छापकर (जो कि , हिन्दुस्तान के संविधान की अवहेलना है ), आज भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) को देखकर, गांधी भी... भ्रष्टाचार की आँधी से, रोता बापू ऑफ इंडिया (R.B.I.) बनकर , अपने सिद्धांतो का प्रायश्चित करना चाह रहे है...,, कहना चाह रहे है ..... मेरी मार्केटिग (MARKRTING = MAR+KAT+KING) कर, जनता की भ्रष्टाचार से मार काट कर, देश के किंग (राजा) मत बनों 

No comments:

Post a Comment