Sunday, 20 April 2025

मुर्शिदाबाद की मुर्गी के शह पर दंगे

 





चेतो मोदी सरकार, बंगाल से बांग्ला देश में हिंदू महिलाओं का हो रहा बलात्कार , 


घुसपैठियों को राजनैतिक संरक्षण से हो रही बहार..


जनता को मत भरमाओं की २०४७ तक हिंदुस्तान १ नंबर  की शक्ति बनेगा, तब तक हिंदुस्तान ८० प्रतिशत मुस्लिम बहुल देश बन जाएगा 


याद रहें.., वीर सावरकर ने १९३८ में चेताया था पूर्वी पाकिस्तान में बलात् हिंदुओं का धर्म परिवर्तन व बंगाल में मुस्लिम घुसपैठ से जनसंख्या परिवर्तन का खेल हिंदुस्तान को ले डूबेगा 


१९४७ में ही वीर सावरकर ने नेहरू को चेताया..! देश के विकास का मुद्दा बाद में, पहले देश की सुरक्षा.., सीमा पर सेना चौकन्नी , हथियारों का निर्माण से , अणु बम से ध्वनि बम का निर्माण होनी चाहिए 


इस कार्य में महारथ पाने में फ़क़रुद्दीन अली अहमद थे जिन्होंने आसाम व बांग्ला देश के घुसपैठियों को देश में प्रश्य दिया, जिन्हें इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति पद से गौरान्वित किया जो बाद में आपात काल घोषित के पत्र में अपने हस्ताक्षर कर ४ घंटे में ही अल्लाह को प्यारे हो गए 



चेतो मोदी सरकार कुर्सीवाद से राष्ट्रवाद की ओर चलो..


बंगाल में आपातकाल लगाकर राज्य को सेना के हवाले कर बांग्लादेश के वोटर सूची से जो ४  करोड़ लोग गायब होकर हिंदुस्तान में राजनेताओं व सीमा सुरक्षा बल के भ्रष्टाचार से देश को खोखला कर रहें है 


इन चार करोड़ घुसपैठियो जो देश में मिलने वाली सुख सुविधा का लाभ ले रहें हैं उन्हें चिह्नित कर देश से बाहर करें 

———————-

मुर्शिदाबाद की मुर्गी के शह पर दंगे

Riots instigated by Murshidabad hen


वोट  बैंक की शान से   घुसपैठियों को अपने आँचल में छुपा कर सत्कार

With the pride of vote bank, they welcome the intruders by hiding them in their lap



Sunday, 23 March 2025

सरदार भगत सिंग, राजगुरू , सुखदेव की पुण्य तिथी पर विशेष लेख ..,


 

सरदार भगत सिंग, राजगुरू , सुखदेव की पुण्य तिथी पर विशेष लेख ..,


अगर सरदार भगत सिह को तुम कब्र से उठाओं तो तुम उसे दुखी पाओगे, क्योंकि जिस आजादी के लिए बेचारे ने जान गवाई , वह आजादी दो कौड़ी की साबित हुई , तुम शहीदों को उठाओं कब्रों से और “पूछों”. क्या इसी आजादी के लिए तुम मरे थे , इतने प्रसन्न हुए थे ...??, इन राजनीतिज्ञों के हाथ में ताकत देने के लिए तुमने कुरबानी दी थी ..?????, तो भगत सिह छाती पीट-पीट कर रोयेगा कि हमें क्या पता था , जिंदगी का..., 


गांधी तो ज़िंदा थे – आजादी आई और आजादी आने के बाद गांधी छाती पीटने लगे थे , गांधी बार-बार कहते थे मेरी कोई सुनता नहीं , मैं खोटा सिक्का हो गया हूँ , मेरा कोई चलन नही है गांधी दुखी है, गांधी सोचते थे : एक सौ पच्चीस साल जीऊंगा , लेकिन आजादी के नौ महीने बाद उन्होंने कहा अब मेरी एक सौ पच्चीस साल जीने की कोइ इच्छा नहीं है , यह बड़ी हैरानी की बात है , शहीदों की चिताओं पर भले मेले भर रहे हों , लेकिन शहीदों के चिताओं के भीतर आंसू बह रहें हैं


दिल्ली में तो सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर कोई सड़क या गलियारा भी नहीं है

सौ बार जनम लेंगे, सौ बार फ़ना होंगे

ऐ जाने वफ़ा फिर भी हम तुम ना जुदा होंगे

किस्मत हमें मिलने से रोकेगी भला कब तक

इन प्यार की राहों में भटकेगी वफ़ा कब तक

कदमों के निशाँ खुद ही मंजिल का पता होंगे

सौ बार जनम लेंगे...


लेकिन क्रांतीकारियों के मसून्बों पर पानी डालकर आज सभी सरकारों ने उन्हें “देशद्रोहियों” के प्रथम कतार में रखा गया है...,


काश नरेन्द्र मोदी कम से कम ७ रेस कोर्स का नाम .., जो प्रधानमंत्री पद के घोड़े का व्यापार (HORSE TRADING ) से ही विख्यात है....

यदि इस मार्ग का नाम वीर सावरकर / सरदार भगत सिंग / सुभाष चन्द्र बोस के नाम से रखा जाता तो देश में इंकलाब आ जाता ..., नई पीढी को देश की आजादी के नीव रखने वाले फ़कीर से प्रेरणा मिलती.., जिनके भगुर को अंग्रेजों द्वारा जब्त घर को वीर सावरकर के जीते जी भी नेहरू ने नहीं दिया 


इस सन्दर्भ जब उनसे पूछा गया कि आप अपने जब्त घर के लिए सरकार से क्यों नहीं लड़ते हो.., तो वीर सावरकर ने जवाब दिया की भले ही हमें खंडित भारत मिला है .., ऊंची हिमालय की चोटिया.., विशाल खंडित, भारतमाता के शरीर को खंडित का तांडव से.., उसके सामने मेरा छोटा घर की मांग करना तुच्छ है....   



Friday, 14 March 2025

होलिका को बचाना है देशभक्ति का चोला पहने मक्कार प्रह्लाद से आह्लाद करने वाले नेताओं से



 

होलिका  को बचाना है देशभक्ति का चोला पहने मक्कार प्रह्लाद से आह्लाद करने वाले नेताओं से

———— 

Holika has to be saved from the leaders who make fun of the deceitful Prahlad wearing the garb of patriotism